Phil Salt Will Play IPL 2025 Final Back Ahmedabad From England: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट अहमदाबाद वापस आ गए हैं. वह पंजाब किंग्स के खिलाफ आज फाइनल में खेलेंगे. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि साल्ट फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
बता दें कि फिल साल्ट अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से इंग्लैंड लौट गए थे. सोमवार को वह प्रैक्टिस में नहीं दिखे थे. इसके बाद खबर आई थी कि साल्ट खिताबी मैच मिस करेंगे. लेकिन अब साल्ट को लेकर ताजा अपडेट आ गया है. साल्ट इंग्लैंड से अहमदाबाद वापस लौट आए हैं. वह फाइनल में भी खेंलेग.
बता दें कि सोमवार को फिल साल्ट अहमदाबाद में नहीं थे. लेकिन मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे वह वापस आ गए. अब वह खिताबी मैच में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे. साल्ट ने पहले क्वालीफायर में सिर्फ 27 गेंद में 56 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
साल्ट अपने बच्चे के जन्म के लिए घर वापस चले गए थे. हालांकि, अब वह अहमदाबाद वापस आ गए हैं और आरसीबी को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं.
फाइनल में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
अपडेट जारी है…
Leave a Reply
Cancel reply