Aarti of Lord Mahavir was done with 1008 lamps | 1008 दीपकों से हुई भगवान महावीर की आरती: महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर टावर चौक पर विशेष आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब – Ujjain News Darbaritadka

Spread the love

भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जयंती की पूर्व संध्या पर टावर चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी नगर महावीर दिगंबर जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा के साथ हुई।

.

तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान महावीर स्वामी की 1008 दीपकों से आरती की गई। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज के आशीर्वाद से पिछले 17 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में निगम सभापति कलावती यादव की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान दीप प्रज्वलन और चित्र अनावरण का कार्यक्रम भी हुआ। जैन समाज के लोगों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य किया। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए।

आगामी 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर शाम 4 बजे महावीर तपोभूमि से एक भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इस समारोह में 108 चांदी के रथ के साथ धर्म ध्वजा होगी। इसमें पुरुष श्वेत वस्त्र में और महिलाएं केसरिया एवं लाल वस्त्रों में शामिल होंगी।

देखें तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *