सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 4 बजे केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनेकी की है।
.
अमित गुमास्ता (24) अपने खेत में गेहूं की कटाई करवा रहा था। इसी दौरान मौसम में अचानक बदलाव आया। आसमान में गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में अमित आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। अमित को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केवलारी थाना प्रभारी ब्रजेश उइके ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
Leave a Reply
Cancel reply