A woman was hit by a high speed tractor trolley | तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत: बेटे के साथ बाइक पर यूपी से मुरैना आ रही थी, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम – Morena News Darbaritadka

Spread the love

घटना के बाद मौके पर लोगों ने रोड जाम कर दिया।

मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के रतीरामपुरा गांव के पास मंगलवार रात एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ उत्तर प्रदेश के पिनाहट से मुरैना जिले के डाबर का पुरा गांव की ओर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइ

.

रिश्तेदारी में जा रही थी महिला, ट्रैक्टर ने रौंदा

मृतका की पहचान बिट्टो देवी (40) निवासी पिनाहट, आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपने बेटे मानसिंह निषाद के साथ बाइक से मुरैना जिले के डाबर का पुरा गांव रिश्तेदारी में जा रही थी। जब उनकी बाइक रतीरामपुरा गांव के पास अंबाह रोड पर पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस टक्कर के बाद बिट्टो देवी सड़क पर गिर गईं और ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके बेटे को मामूली चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, लगाया सड़क पर जाम

दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और आक्रोश में आकर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

सूचना मिलने पर दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम लगा हुआ था और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *