A minor gave birth to a child in Morena District Hospital | मुरैना जिला अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म: पेट दर्द की शिकायत के बाद किया था भर्ती; नो महीने तक नहीं लगा गर्भवती होने का पता – Morena News Darbaritadka

Spread the love

मुरैना जिला अस्पताल में एक 17 साल की किशोरी ने सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया है। किशोरी को पेट दर्द की समस्या के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। इधर शिशु को इलाज के लिए सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखा गया है। इसके साथ ही किशोरी को भी प्रसव के बाद जच

.

बता दें, सोमवार दोपहर 2 बजे खेड़ा मेवदा की एक महिला अपनी बेटी का पेट दर्द का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। महिला ने डॉक्टर से कहा कि उनकी बेटी मिट्‌टी बहुत खाती है इसलिए उसका पेट फूल रहा है और सुबह से दर्द हो रहा है। डॉक्टर ने किशोरी कोफीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती करा दिया। कुछ देर बाद जब नर्सिंग स्टाफ ने उसे चैक किया तो पता लगा कि किशोरी गर्भवती है। तब ही किशोरी प्रसव पीड़ा उठने लगी। आनन–फानन में किशोरी को मेटरनिटी के नई विंग में शिफ्ट कराने भेजा गया तब तक उसने रास्ते में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया।

किशोरी ने पूछताछ के बाद बताया कि उसके ताऊ के पास उसी के गांव का एक युवक दूध दुहाने आता था, उसने उसके साथ गलत किया है। लेकिन 9 महीने तक उसे गर्भवती होने का पता नहीं चला। पीड़िता की मां की शिकायत पर माताबसैया पुलिस ने आरोपी कुलदीप गोसाई ( 30) के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *