A huge quantity of liquor was caught in Ampura of Morena | बोरियों और बाल्टियों में रखी थी शराब: पांच गाड़ियों से घर को घेरा; टीम ने 1 घंटे में दरवाजा खोल पाया, कार्रवाई की – Morena News Darbaritadka

Spread the love

मुरैना शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा में बड़े मकान में छापा मार कर शराब का अवैध जखीरा पकड़ा गया है। इस कार्रवाई है आबकारी विभाग की पांच गाड़ियां तथा कोतवाली थाना पुलिस पहुंची थी। यह कार्रवाई शनिवार रात 8 बजे की गई।

.

आबकारी पुलिस को खबर मिली थी कि आम पुरा मोहल्ले में मौजूद एक बड़े मकान में अवैध शराब का जखीरा मौजूद है। विभाग का अमला पांच गाड़ियों में सवार होकर मकान पर पहुंचा और पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया।

लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मकान के दरवाजे खोले गए। जब विभाग के अधिकारी अंदर पहुंचे दोनों ने देखा कि एक कमरे में बाल्टियों में एवं बोरों में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। अंग्रेजी शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में बीयर की बोतल भी रखी थीं

बाल्टियों में भरकर रखी हुई थी शराब।

घर को घेरकर बाहर खड़े विभाग के कर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *