8 year old child dies in accident, maternal uncle injured | एक्सीडेंट में 8 साल के बच्चे की मौत, मामा घायल: दतिया में दो बाइक में भिड़ंत; गांव जाते समय हुआ हादसा – datia News Darbaritadka

Spread the love

इकलौते बेटे की मौत से घर में पसरा मातम।

दतिया में बुधवार को दो बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बरोह गांव निवासी प्रदीप उपाध्याय के 8 साल के इकलौते बेटे ऋषिकांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक बच्चे का मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो

.

घटना धीरपुरा के सेवड़ा रोड पर तिगरा मोड के पास की है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुबह ऋषिकांत के मामा उसे अपने साथ ले जाने घर आए थे, वह मामा के साथ बाइक से रमदेवा गांव जा रहा था। तभी हादसा हादसा हो गया।

पोस्टमॉर्टम रुम के बाहर बैठे परिजन।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम

मृतक ऋषिकांत अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *