4 lakhs looted from liquor shop collection manager | शराब दुकान के कलेक्शन मैनेजर से 4 लाख की लूट: आंखों में मिर्ची झोंककर ले भागे बदमाश, बैरसिया के जंगल की घटना – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

घटना बैरसिया थाना क्षेत्र की है।

भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र के भौजापुरा घाटी में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। नजीराबाद स्थित शराब दुकान से कलेक्शन कर लौट रहे मैनेजर देवेंद्र पटेल से चार लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया गया। बदमाशों ने पहले

.

सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। मंगलवार शाम तक पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस बुधवार तक इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर सकती है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन के मुताबिक, शराब दुकान का कलेक्शन मैनेजर देवेंद्र पटेल सोमवार रात नजीराबाद से कलेक्शन कर कार से बैरसिया लौट रहा था। रात करीब 11 बजे जैसे ही वह भौजापुरा घाटी के पास पहुंचा, सड़क पर पत्थर रखे दिखाई दिए। संदेह होने पर जैसे ही देवेंद्र ने कार रोकी, घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला बोल दिया।

बदमाशों ने देवेंद्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह कुछ देख नहीं सका। इसी दौरान कार में रखा कैश से भरा बैग लेकर चारों बदमाश भाग निकले। देवेंद्र ने किसी तरह दुकान संचालक को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

करीबी पर शक की सुई पुलिस के मुताबिक लूट की इस वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। देवेंद्र की गतिविधियों पर पहले से निगाह रखी जा रही थी और लूट को अंजाम देने का तरीका यह दर्शाता है कि पूरी घटना पहले से प्लान की गई थी। पुलिस ने रेकी की आशंका के मद्देनजर देवेंद्र के संपर्क में रहने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पीएसटीएन नेटवर्क से मिल सकते हैं सुराग घटनास्थल के आसपास मोबाइल नेटवर्क का विश्लेषण करने के लिए पुलिस ने पीएसटीएन नेटवर्क डाटा जुटाया है। इससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात के वक्त किन नंबरों की लोकेशन उस इलाके में सक्रिय थी।

जल्द होगा खुलासा थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कुछ को हिरासत में भी लिया है। फिलहाल उनके नाम उजागर नहीं किए जा रहे, लेकिन पुलिस बुधवार तक पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *