3 accused arrested for stealing diesel on highway | हाईवे पर डीजल चोरी करते 3 आरोपी गिरफ्तार: कार से भाग रहे थे, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; कट्टा और 100 लीटर डीजल बरामद – Seoni News Darbaritadka

Spread the love

सिवनी जिले की बंडोल पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 लीटर डीजल, कट्टा और कारतूस मिले हैं।

.

थाना प्रभारी अर्पित भैरम के मुताबिक, सूचना मिली थी कि एनएच 44 पर राहीवाड़ा गांव में कुछ लोग डंपर से डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने पीछा कर बिना नंबर की सफेद कार को पकड़ा। उससे 35-35 लीटर की तीन केन में करीब 100 लीटर डीजल, पांच खाली केन, एक डंडा, एक कट्टा, कारतूस, गाड़ी की नंबर प्लेट और डीजल निकालने के उपकरण बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में नैनपुर निवासी 23 वर्षीय गोविंद विश्वकर्मा, 28 वर्षीय रितेश झारिया और मंडला जिले के पिंडरई निवासी 28 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा शामिल हैं। डीजल की कीमत 10 हजार रुपए और देशी कट्टा व कारतूस की कीमत लगभग 10 हजार रुपए है।

पुलिस ने आरोपियों से डीजल भरी केन और कार जब्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *