17 year old ayush mhatre replace ruturaj gaikwad in ms dhoni led csk squad for ipl 2025

Spread the love

Ayush Mhatre CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. कोहनी में फ्रैक्चर के कारण कप्तान गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. पृथ्वी शॉ भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन पर सीएसके विचार कर रही थी. कुछ दिन पहले टीम ने कुछ युवा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया, जिसके बाद टीम ने मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज म्हात्रे को टीम में शामिल करने का फैसला किया.

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को ये फैसला लिया. वह (Ayush Mhatre) अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं, अगले कुछ दिनों के अंदर वह सीएसके टीम के साथ जुड़ सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें तुरंत जुड़ने के लिए कहा है. आपको बता दें कि म्हात्रे का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे.

सीएसके मैनेजमेंट के करीबी सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे.” चेन्नई सुपर किंग्स अभी अपने 7वें मैच के लिए लखनऊ में है, जो सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति ख़राब है. टीम के खाते में एक जीत और 2 अंक हैं. पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. सीएसके का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच 20 अप्रैल को है.

पृथ्वी शॉ भी थे दौड़ में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ दिन पहले ट्रायल के लिए गुजरात के उर्विल पटेल और उत्तर प्रदेश के सलमान निजार के साथ आयुष म्हात्रे को चेन्नई बुलाया था. आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ भी इस दौड़ में थे, लेकिन टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष को चुना.

आयुष म्हात्रे का क्रिकेट रिकॉर्ड

म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रन का है. उन्होंने इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, इसमें भी उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *