सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से किया मना तो कोच ने लिया बड़ा फैसला, नेशनल टीम से किया बाहर!

Spread the love

<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच जुलाई में टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. कोच ने एक बड़ा फैसला करते हुए अपने स्टार खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना है. ये प्लेयर हैं डेवॉन कॉन्वे, जो आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं और अभी मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड के टी20 स्क्वाड में केन विलियमसन भी शामिल नहीं हैं. खबर है कि उन्होंने खुद से इस त्रिकोणीय सीरीज को खेलने से मना किया है. इसके बाद न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने चौंकाने वाला फैसला किया और कॉन्वे को स्क्वाड में शामिल नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डेवॉन कॉन्वे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से क्यों किया था मना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने हाल ही में बोर्ड द्वारा दिया जाने वाला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. इसके पीछे वजह थी कि वह बोर्ड के नियमों में नहीं बंधना चाहते थे, अगर वह कॉन्ट्रैक्ट में होते तो लीग क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें बोर्ड की परमिशन चाहिए होती. अब वह बिना किसी परमिशन के लीग क्रिकेट खेल सकते हैं. संभावना है कि उन्हें इसी कारण से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">डेवॉन कॉन्वे ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच पिछले साल जून में खेला था. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और अभी मेजर लीग क्रिकेट में भी चेन्नई फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Welcome back Bevon Jacobs &amp; Adam Milne 🤝 Full story | <a href=" <a href=" 📷 = <a href=" <a href="
&mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) <a href=" 26, 2025</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">बेवॉन जैकब्स और एडम मिल्न की टीम में वापसी हुई है जैकब्स को पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भी स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. टिम सेफर्ट और फिन एलेन की भी टीम में वापसी हुई है. फिन एलेन ने मेजर लीग क्रिकेट में 151 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 19 छक्के जड़े थे. केन विलियमसन ने त्रिकोणीय सीरीज में खेलने से खुद मना किया क्योंकि वो काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड का स्क्वाड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, जैक फॉल्क्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्न, डैरेल मिचेल, विल ओ रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, रचिन रविंद्र.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *