विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर | शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एम्ब्रेसिंग स्किल इनिशिएटिव के अंतर्गत मंगलवार को फोटोग्राफी कार्यशाला हुई। यह सत्र फोटोग्राफर कमलेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कम्पोजिशन, प्रकाश व्यवस्था और दृश्यात्मक कहानी कहने की तकनीकों पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। विश्वकर्मा ने फोटोग्राफी के विभिन्न दृष्टिकोण को सरल और रोचक ढंग से समझाया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में विजुअल कम्युनिकेशन कितनी अहम भूमिका निभाता है। प्रतिभागियों ने कैमरे के जरिए बेहतर और प्रभावशाली छवियां कैप्चर करने के नए तरीके सीखे। सत्र ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और रचनात्मकता को नया आयाम दिया। कार्यशाला के संचालन में नोडल अधिकारी अंकुर साहू के साथ सहायक अधिकारी सचिन पाटीदार और सपना महाजन की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *