बोरे के अंदर घुसकर सोया था शख्सImage Credit source: Twitter/@askshivanisahu
गरीबी इंसान से क्या कुछ नहीं करवाती. कभी इंसान चटाई या बोरे पर सोने को मजबूर होता है तो कभी उसे ये चीजें भी नसीब नहीं होतीं और उसे जमीन पर ही सोना पड़ता है. आजकल ऐसे ही एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो को देख कर आपको तरस नहीं आएगा बल्कि हंसी छूट जाएगी. जी हां, इसकी वजह ये है कि वो इंसान एक लाश की तरह सोया था. उसे देख कर लोगों ने लाश ही समझ लिया था और पुलिस-एंबुलेंस सबको कॉल कर दिया था, लेकिन जब सच्चाई पता चली तो लोगों के होश ही उड़ गए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे कैसे एक शख्स बोरे के अंदर घुसकर सोया हुआ है. उसे देख कर तो किसी को भी लगेगा कि वो लाश है. वहां से गुजर रहे लोगों को भी ऐसा ही लगा. फिर देखते ही देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई. यहां तक कि पुलिस भी आ गई और एंबुलेंस को भी फोन कर दिया गया. इस दौरान जब शोर ज्यादा होने लगा तो वो शख्स अचानक उठ गया और उठने के बाद उसने अपना बोरा लिया और वहां से ऐसे चल दिया जैसे कुछ हुआ ही न हो. अब ये नजारा देख कर लोग भी हैरान रह गए और कुछ की तो हंसी भी छूट गई.
‘तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते’
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @askshivanisahu नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कितने तेजस्वी लोग हैं. लोग इकठ्ठा हो गए, पुलिस भी आ गई, सब सोच में पड़ गए कि किसी ने कोई लाश फेंक दी है. पुलिस भी अपने काम में लग गई. एंबुलेंस को भी फोन करके बुला लिया. जब शोर ज्यादा होने लगा तो आदमी उठकर चल पड़ा और बोला तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते. बताओ गलती किसकी है?’.
यहां देखें वीडियो
कितने तेजस्वी लोग हैं 😁
लोग इकठ्ठा हों गए पुलिस भी आ गई सब सोच में पड गये किसी ने कोई लाश फेंक दी है पुलिस भी अपने काम में लग गई एम्बुलेंस को भी फोन करके बुला लिया जब शोर ज्यादा होने लगा तो आदमी उठकर चल पड़ा और बोला तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते बताओ गलती किसकी हैं। pic.twitter.com/BtBYaOLIr2
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) August 12, 2025
इस वीडियो को 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इसीलिए कहते हैं कि पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लिया जाए. आगे से ऐसी नौबत आए तो पहले एक पत्थर मारकर ट्रायल कर लेना’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘गरीब आदमी मच्छरों से बचने को बोरे में पैक होके सो गया’. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पुराना वीडियो करार दिया है.
ये भी पढ़ें: इतना बड़ा सांड नहीं दिखा…शख्स ने चढ़ा दी कार, दर्दनाक हादसे का VIDEO देख भड़क गए लोग
Leave a Reply
Cancel reply