रातोरात घर से भागी 3 लड़कियां… एक बनी दूल्हा, दूसरी दुल्हन और तीसरी बन गई देवर; चर्चा में क्यों है ये शादी?

Spread the love

पुलिस कर रही तीनों सहेलियों से पूछताछ.

Ajab Gajab Shadi: बिहार के नवादा से तीन सहेलियां अचानक घर से भागकर गुजरात के सूरत पहुंचीं. यहां दो सहेलियों ने आपस में शादी कर ली. एक दूल्हा बनी एक दुल्हन तो वहीं तीसरी सहेली देवर बनी. फिर तीनों साथ में रहने लगीं. उधर, घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो तीनों की लोकेशन सूरत की मिली. तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.

उधर गांव में खबर फैली तो हर कोई सन्न रह गया. मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का है. यह अनोखा मामला मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब नेमदारगंज पुलिस और सूरत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को बरामद किया. 19 जुलाई को तीन नाबालिग सहेलियां, जो एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. मार्कशीट लाने के बहाने घर से निकलीं. दो लड़कियां एक गांव की थीं, जबकि तीसरी दूसरे गांव की थी. तीनों ने मिलकर एक साथ रहने की योजना बनाई थी.

दो सहेलियों ने कर ली थी शादी

इनके गायब होने के बाद पहले तो परिजनों ने दो दिन तक उनकी तलाश की. मगर कोई सुराग हाथ न लगा. थक हारकर 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों लड़कियां सूरत के पटेल नगर में एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं. चौंकाने वाली बात यह थी कि दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली थी, जिसमें एक ने दुल्हन और दूसरी ने पति की भूमिका निभाई. तीसरी लड़की उनके साथ देवर बनकर रह रही थी.

तीसरी ने बताया खुद को देवर

सूरत और नेमदारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर नवादा लाया गया. जब तीनों को थाने लाया गया, तो एक लड़की की मांग में सिंदूर और दूसरी को पति के रूप में देखकर लोग हैरत में पड़ गए. तीसरी लड़की के देवर बनने की बात ने इस मामले को और भी चर्चा का विषय बना दिया. यह घटना न केवल नवादा बल्कि पूरे बिहार में लोगों के बीच कौतूहल और बहस का कारण बन गई है.

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार, यह एक असामान्य मामला है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है. लड़कियों के बयान दर्ज होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई किस दिशा में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *