दुकानदार के साथ बंदे ने कर दिया खेल Image Credit source: Social Media
आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं और अपने मनोरंजन के लिए लोग आपको जगह-जगह रील्स स्क्रोल करते नजर आ जाएंगे. हालांकि कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिसे देखने के बाद काफी ज्यादा हैरानी होती है तो वहीं कई दफा ऐसे वीडियो दिख जाते हैं. जिसे देखकर हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बंदे ने अपने टैलेंट से मेले वाले का सारा गेम ही बिगाड़ दिया.
अक्सर अपने यहां के मेले में गुब्बारे फोड़ने वाला खेल देखने को मिल जाता है. जहां आप बंदूक से गुब्बारे फोड़े जाते हैं और इसके बदले ग्राहक को अच्छा-खासा इनाम भी दिया जाता है. हालांकि इस खेल में हमेशा दुकानदार ग्राहक को बेवकूफ बना जाता है और खुद मोटा फायदा कमा लेता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो लोगों के सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक ग्राहक ने ऐसा खेल किया. जिससे दुकानदार का भंयकर चूना लग गया.
यहां देखिए वीडियो
BlackRock when everyone is selling Bitcoin pic.twitter.com/YoKSRZ1xg8
— naiive (@naiivememe) April 1, 2025
वायरल हो रहा ये वीडियो कहीं विदेश का लग रहा है, जहां एक शख्स के हाथ में निशाने वाली बंदूक है और सामने गुब्बारे लगे हुए हैं. जिसे वो बड़ी आसानी से फोड़ता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि स्टॉल वाला दूसरे गुब्बारे लगा रहा है और वो उन्हें भी फोड़ दे रहा है. बात इतने पर ही नहीं रुकती है. क्लिप के अंत में दिखाई दे रहा है कि स्टॉल वाला गुब्बारे अंत में उड़ाता है तो वो उन्हें भी फोड़ना शुरू कर देता है. जो दिखने में काफी ज्यादा हैरान करने वाला लग रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @naiivememe नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही होता है जब एक हैकर की गेम को दूसरा कोई हैकर हैक कर लेता है तो? वहीं दूसरे ने लिखा कि लगता है इस दुकान वाले ने इस बंदे को तगड़ा चूना लगाया होगा, जिस कारण ये इसका ऐसा हाल कर रहा है.’ एक अन्य ने लिखा कि भाईसाहब ये बंदा दुकानवाले को पक्का बर्बाद कर देगा.
Leave a Reply
Cancel reply