दादी का वीडियो देख खुश हो गए लोगImage Credit source: Instagram/chhote_sarkar_108
ये सच है कि समय के साथ बदलाव जरूरी होता है, लेकिन इंसान में इतना भी बदलाव नहीं होना चाहिए कि वो अपने संस्कार ही भूल जाए. अपने संस्कारों को जिंदा रखना बहुत जरूरी होता है. हालांकि आज के समय में जैसे-जैसे लोग मॉडर्न बनते जा रहे हैं, उनके अंदर से संस्कार खत्म होते जा रहे हैं. हालांकि गांवों के जो बूढ़े-बुजुर्ग हैं, वो आज भी अपने संस्कारों के साथ चल रहे हैं. फिलहाल एक बूढ़ी दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने संस्कारों की ऐसी परिभाषा पेश की है, जो अब बहुत कम ही देखने को मिलता है.
दरअसल, बूढ़ी दादी ने खाने से पहले उसकी पूजा की, भगवान का धन्यवाद दिया कि उन्होंने भोजन दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बूढ़ी दादी के सामने खाने की थाली रखी हुई है और खाने से पहले उन्होंने लोटे से थोड़ा सा पानी निकाल कर थाली के चारों ओर गिराया, फिर हाथ जोड़कर खाने को कई बार प्रणाम किया. खाने से पहले ये संस्कार आज की युवा पीढ़ी में शायद ही कहीं देखने को मिले. गांवों में तो फिर भी ऐसे लोग देखने को मिल जाते हैं, लेकिन शहरों में ऐसे लोगों का मिलना घास में सुई ढूंढने के बराबर है.
यहां देखें वीडियो
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chhote_sarkar_108 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘संस्कारों की आखिरी पीढ़ी. संस्कार और मर्यादा. सादर प्रणाम है पूज्य मातृ शक्ति को’. वीडियो को अब तक 9 मिलियन यानी 90 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देख यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और बूढ़ी दादी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘उन्हें खाने की अहमियत पता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये आखिरी पीढ़ी है जो अन्न को इतना सम्मान देते हैं’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘ये इंस्टाग्राम की सबसे बेस्ट पोस्ट है’, तो एक ने लिखा है कि ‘ये देख कर मुझे अपनी दादी की याद आ गई’.
ये भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान पीछे पड़ा गैंडा, ड्राइवर ने बैक गियर में भगाई गाड़ी, डरावना है नजारा
Leave a Reply
Cancel reply