इलेकट्रिक इंजीनियर से ज्यादा कमाता है बिजलीवाला Image Credit source: Social Media
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के बीच में दूसरों की कमाई को लेकर काफी ज्यादा बहस चलती है. क्या ऑनलाइन और क्या ऑफलाइन जहां आपकी नजर जाएगी, लोग इस पर आपको बहस करते दिख ही जाएंगे. इसी तरह का की बहस इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आई है. जहां एक शख्स ने रेडिट पर पोस्ट कर बताया कि अपने इंडिया में एक नॉर्मल बिजली की चीजों को ठीक करने वाला शख्स, एक पढ़े-लिखे बंदे से ज्यादा कमा रहा है. ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे घर का कूलर खराब हो गया था, जिसको ठीक करने के लिए मैंने एक इलेक्ट्रिशियन को बुलवाया! जिसके बाद उसने कुछ ऐसा लिखा कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. जहां कई लोगों का कहना है कि हां ये बात तो सही है तो वहीं कुछ लोगों ने इस पर कमेंट कर लिखा कि ये कमाई इनकी सिजनल होती है और इसी के साथ उन्हें अपने पूरे साल का घर चलाना होता है.
यहां देखिए पोस्ट
In india electrician is earning more than electrical engineer !
byu/Ok_Slip_529 inBtechtards
r/Btechtards के रेडिट पेज पर @Ok_Slip_529 नाम के यूजर ने इंडिया में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से ज्यादा कमा रहे हैं! दरअसल मैंने अपने घर पर इलेक्ट्रिशियन को कूलर ठीक करने के लिए बुलाया…जिसने मुझसे एक घंटे में 1200 रुपये लिए और इस दौरान उसके पास बराबर कॉल्स आ रही थी. अगर हम मोटा-माटी पकड़ ले तो एक इलेक्ट्रीशियन पूरे दिन में 3-4 हजार रुपये आराम से कमाकर घर ले जाता होगा और महीनेभर की अगर ये इनकम देखी जाए तो ये तकरीबन लाख रुपये से ऊपर है.
इस पोस्ट के वायरल होन को खबर लिखे जाने तक 200 से ज्यादा अप्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 40 के ऊपर कमेंट्स भी आए है. जहां एक शख्स ने लिखा कि किसी कि छप्पड़फाड़ कमाई देखकर इस तरह नहीं जलना चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इसमें काफी ज्यादा स्कोप है, मैं भी यही ज्वाइन करने वाला हूं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply