डॉग लवर को भारी पड़ा आवारा कुत्ते के लिए बहस करना! रोंगटे खड़े कर देगा यह Viral Video

Spread the love

कुत्ते ने डॉग लवर को ही काट लियाImage Credit source: X/@Bulla724

आवारा कुत्तों के आतंक के बीच सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इसमें पहले एक कुत्ता गाय को काटते हुए दिखाई देता है. तभी वहां से स्कूटी से गुजर रहा एक गाय प्रेमी कुत्ते को डंडे से पीटकर बेहोश कर देता है. जिसके बाद एक डॉग लवर आकर शख्स से बहस करने लगता है. इसी बीच, कुत्ता होश में आ जाता है और वह डॉग लवर को ही काट लेता है.

वायरल हो रहे फुटेज की शुरुआत एक गली से होती है, जहां एक कुत्ता एक गाय को काटते हुए दिखाई देता है. आप देखेंगे कि गाय दर्द से कराह रही है, और खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. तभी एक स्कूटी सवार शख्स गाय को बचाने के लिए आवारा कुत्ते पर डंडे से हमला करता है. शख्स कुत्ते को इतनी जोर से पीटता है कि जानवर बेहोश हो जाता है.

इसके बाद वहां एक डॉग लवर आ जाता है, और शख्स के साथ उसकी तीखी बहस होने लगती है. फुटेज में आप देखेंगे कि इसी बीच आवारा कुत्ते को होश आ जाता है, और वह उठते ही डॉग लवर के पैर में काट लेता है.

सोशल मीडिया पर यह सीसीटीवी फुटेज आग की तरह फैल गया है, जिसने नेटिजन्स के बीच नई बहस छेड़ दी है. कुछ लोग गाय को बचाने वाले का सपोर्ट कर रहे हैं, दूसरी ओर डॉग लवर्स और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स इस घटना की आलोचना कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वहीं, कई नेटिजन्स इसे ‘कर्मा’ बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि डॉग लवर को अपने ही पाले हुए जानवरों से धोखा मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *