‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में वर्दी की हनक, कांस्टेबल ने कर दिया युवक का ऐसा हाल, Video वायरल

Spread the love

पिटाई का वीडियो वायरल.

Constable Beat Up Man In Baghpat: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा कानून-व्यवस्था को सख्त और पारदर्शी रखने का दावा करती रही है. लेकिन बागपत से सामने आए एक वीडियो ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला है खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर खड़े युवक को थप्पड़ों और गालियों की बौछार कर दी.

बागपत के खेकड़ा इलाके में तैनात 112 नंबर डायल पुलिस यूनिट के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दिया कि सिपाही गुस्से में बेकाबू होकर एक युवक को बार-बार थप्पड़ जड़ रहा है. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. कहा- जितना बोलेगा उतना मारूंगा. शांति से खड़ा रह. इसके आगे पुलिस वाले ने युवक को जमकर गालियां दीं. पुलिस का यह चेहरा उन तमाम दावों के उलट है, जिनमें कहा जाता है कि यूपी पुलिस “जनता की सेवा में सदैव तत्पर” है.

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब किसी मामूली विवाद को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. लेकिन बात को सुलझाने के बजाय वर्दीधारी जवान ने सड़क पर ही अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया. थप्पड़ों की गूंज और गालियों की बौछार के बीच वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे, कोई आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोग भड़क उठे. वहीं, स्थानीय लोग ये भी मानते हैं कि ऐसे मामलों में पीड़ित की आवाज दबा दी जाती है और थाने तक मामला पहुंचने से पहले ही सेटलमेंट कर दिया जाता है.

ऐसे कई वीडियो होते हैं वायरल

यह कोई पहला मामला नहीं है जब यूपी पुलिस के किसी जवान पर इस तरह के आरोप लगे हों. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में जांच और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है.

क्या पुलिस करेगी कोई कार्रवाई?

अब देखना यह है कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद बागपत पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है? क्या आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी, या यह मामला भी महज एक और फाइल बनकर दफ्तर की अलमारियों में दब जाएगा? हालांकि इस मामले पर बागपत पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई बयान भी सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *