छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! इतनी छोटी कार देखी है कभी? कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Spread the love

पील ट्राइडेंट को दुनिया की सबसे छोटी दो सीटों वाली कार माना जाता है. इसे 1960 के दशक में आइल ऑफ मैन में स्थित पील इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया था. यह कार दिखने में छोटी है, लेकिन इसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं.

डिजाइन की बात करें तो पील ट्राइडेंट एक बेहद अलग और अनोखी कार है, जिसका सबसे खास हिस्सा-इसका ऊपर की ओर खुलने वाला गोल गिलास जैसा गुंबद है. इस कार में सिर्फ तीन पहिए होते हैं और इसकी छोटी बनावट इसे बिल्कुल किसी खिलौने या स्पेसशिप जैसा लुक देती है. अंदर की ओर देखें तो इसमें दो वयस्कों के बैठने की जगह होती है. यह खास डिजाइन ही इसे दुनिया की सबसे छोटी दो-सीटर कार बनाता है, और आज भी यह अपने इस रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है.

कैसा है इंजन और परफॉर्मेंस?

  • इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो पील ट्राइडेंट में 49 सीसी का छोटा सा इंजन लगा होता है, जो इसे एक स्कूटर जैसी पावर देता है. यह वही इंजन है जो पहले पील पी50 में इस्तेमाल किया गया था. इसकी टॉप स्पीड करीब 40 मील प्रति घंटा यानी लगभग 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जाती है, जो शहर के अंदर या शॉर्ट डिस्टेंस जर्नी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.
  • बता दें कि इसकी माइलेज भी कमाल की है – ये लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल खर्च करती है, जिससे इसे काफी किफायती कार माना जाता है. एक दिलचस्प बात ये भी है कि इसमें कोई रिवर्स गियर नहीं होता, लेकिन पीछे एक हैंडल दिया गया है, जिसकी मदद से इसे हाथ से धक्का देकर आसानी से पीछे ले जाया जा सकता है.

कितनी है इलेक्ट्रिक मॉडल की रेंज?

  • दरअसल, आज के इलेक्ट्रिक दौर को ध्यान में रखते हुए, पील ट्राइडेंट का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी मौजूद है. ये इलेक्ट्रिक मॉडल एक बार चार्ज करने पर लगभग 30 किलोमीटर तक चल सकता है. इस वर्जन को खासतौर पर शहरों, मॉल्स या रिसॉर्ट्स जैसे ऐसे स्थानों के लिए बनाया गया है, जहां जगह कम होती है और प्रदूषण से बचाव की जरूरत ज्यादा होती है. 

कितनी है लंबाई?

  • पील ट्राइडेंट कार का आकार और वजन भी काफी खास है. इसकी लंबाई सिर्फ 72 इंच यानी लगभग 6 फीट है और चौड़ाई महज 42 इंच है. इसका कुल वजन लगभग 90 किलो है, जिससे यह इतनी हल्की बन जाती है कि एक व्यक्ति इसे हाथ से भी कहीं ले जा सकता है. रंगों की बात करें तो ये कार लाल, नीले और सफेद रंग में मिलती है. वहीं, पील P50 का एक फ्यूशिया रंग वाला वर्जन भी लोगों में काफी पसंद किया जाता है.
  • अगर इसकी कीमत औ की बात करें तो, पील ट्राइडेंट कोई आम कार नहीं है जिसे हर कोई डीलरशिप से खरीद सके. यह एक लिमिटेड एडिशन माइक्रोकार है, जिसकी कीमत करीब 12,500 पाउंड यानी लगभग 20 लाख रुपये तक होती है. इसे ज्यादातर कार कलेक्शन करने वाले लोग, विंटेज कार प्रेमी या फिर खास माइक्रोकार के दीवाने लोग खरीदते हैं. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी कुछ ही चुनिंदा बाजारों में सीमित मात्रा में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: रिवर्स गियर में कितनी तेज दौड़ सकती है कार? सच जानकर चौंक जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *