‘गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना है, डोनेशन दो…’, बॉयफ्रेंड ने पैसों के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, लोग भी खुशी से देने लगे पैसे

Spread the love

जयपुर मार्केट में लगे पोस्टर.

Jaipur Viral Boyfriend: राजस्थान के जयपुर में इन दिनों एक खबर खूब वायरल हुई है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए लोगों ने अनोखे अंदाज में मदद मांगी है. उसने अपने UPI स्कैनर के कई सारे पोस्टर छपवाए. फिर उन्हें जगह-जगह चस्पा करवा दिया. उसमें लिखा- मुझे गर्लफ्रेंड को घुमाना है. पर पैसे नहीं हैं मेरे पास. प्लीज मदद करो.

हैरानी की बात ये है कि लोग भी इसे स्कैन करके युवक को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब ‘Help Me’ लिखे इन पोस्टरों की तस्वीरें वायरल हुई तों लोगों ने भी इस पर मजेदार रिएक्शन दिए. इस युवक का नाम राहुल प्रजापत है. राहुल ने प्यार की फंडिंग के लिए जयपुर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर, पत्रिका गेट जैसी जगहों पर पोस्टर साट दिए हैं.

राहुल का अकाउंट PNB में है प्यार भी सरकारी बैंक वाला सॉलिड प्लान लग रहा है. अब ये प्यार है या प्रचार, असली लव स्टोरी है या डिजिटल ड्रामा ये तो खुद राहुल ही जाने. लेकिन सोशल मीडिया पर उसके इस इन्वेंटिव आइडिया ने तूफान ला दिया है. एक यूजर ने लिखा- भाई को नोबेल प्राइज दे दो, प्यार के लिए भीख मांगने में भी टैलेंट चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये आईडिया मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया?

‘कमाल का जुगाड़ है भाई’

इस क्रेजी स्टंट को कुछ लोग फेमस होने की भूख बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं भाई आज के जमाने का लव स्टार्टअप है. अब तक लोग स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट मांगते थे, ये बंदा रिलेशनशिप के लिए डोनेशन मांग रहा है. कुछ तो इतने इंप्रेस हो गए हैं कि खुशी-खुशी में ही पैसे डोनेट कर डाले. कोई इसे आज का लव गुरु बता रहा है, तो कोई कह रहा है- कमाल का जुगाड़ है भाई.

कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई

अभी तक इस पोस्टर को लेकर न कोई शिकायत दर्ज हुई है और न ही पुलिस ने कोई नोटिस लिया है. लेकिन दीवारों पर डेट फंडिंग पोस्टर देखकर लोग मजे जरूर मार रहे हैं. शहर की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक राहुल अब हर जगह छाया हुआ है. हालांकि, इस तरह की अपील कहीं न कहीं ‘इमोशनल फ्रॉड’ की श्रेणी में भी आ सकती है, लेकिन चूंकि किसी को धोखा नहीं दिया जा रहा, तो लोग इसे सिर्फ एक फनी ट्रेंड मानकर एन्जॉय कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *