कैसे एक खराब ड्यूविल कार से जन्मी Rolls-Royce की पहली कार, जानिए 10 hp की कहानी

Spread the love

जब भी लग्जरी कारों की बात होती है, तो Rolls-Royce का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शानदार ब्रांड की शुरुआत एक “टूटी-फूटी ड्यूविल कार” से हुई थी? आइए जानते हैं Rolls-Royce 10 hp से जुड़ी वो 7 बातें, जिन्होंने ऑटोमोबाइल इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया.

Rolls-Royce 10 hp

  • 1904 में बनी Rolls-Royce 10 hp, चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस की ओर से बनाई गई पहली कार थी. इसे हुल्मे, मैनचेस्टर में बनाया गया और उस समय इसकी कीमत £395 थी. सिर्फ 16 यूनिट्स ही बनाई गईं, जिससे यह कार आज एक अल्ट्रा-रेयर क्लासिक बन चुकी है.
  • Rolls-Royce की कहानी की शुरुआत तब हुई जब चार्ल्स रोल्स, जो एक कार डीलर थे, और हेनरी रॉयस, जो एक इंजीनियर थे, 1904 में मैनचेस्टर में मिले. रॉयस उस समय तक अपनी खराब ड्यूविल कार से परेशान हो चुके थे और उन्होंने एक बेहतर कार बनाने की ठानी.
  •  
  • रोल्स ने जब रॉयस का बनाया प्रोटोटाइप देखा, तो वे इस क्वालिटी से इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने 23 दिसंबर 1904 को मिलकर Rolls-Royce कंपनी की नींव रखी.

Rolls-Royce 10 hp की कहानी कैसे शुरू हुई?

  • Henry Royce के पास एक Deauville कार थी, जो बार-बार खराब हो जाती थी और बहुत आवाज करती थी. इससे परेशान होकर उन्होंने 1903 में खुद की कार बनाने का फैसला किया और तीन Royce 10 प्रोटोटाइप तैयार किए. इन गाड़ियों का चलना बहुत स्मूद था और उनमें उस समय की बाकी कारों से कहीं बेहतर तकनीक थी. इन्हीं में से एक बाद में Rolls-Royce 10 hp के नाम से जानी गई.

Rolls-Royce 10 hp की खासियतें

  • इसमें 1995cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन था, जो 1000 rpm पर 12 हॉर्सपावर देता था. इसका व्हीलबेस 75 इंच था और इसमें लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन लगे थे, जिससे सवारी आरामदायक रहती थी.
  • यह कार 39 मील/घंटा (लगभग 60 किमी/घंटा) की टॉप स्पीड तक चल सकती थी, जो उस समय के हिसाब से बहुत तेज मानी जाती थी. इसका रेडिएटर त्रिकोण (ट्रायएंगल) आकार का था, जो बाद में Rolls-Royce की खास पहचान बन गया.

 

पेरिस सैलून जहां Rolls-Royce ने सबका ध्यान खींचा

  • 1904 में, Rolls-Royce 10 hp को पेरिस मोटर शो (Paris Salon) में प्रदर्शित किया गया. इस शो में कंपनी ने 10 hp के साथ 15 hp जैसे अन्य मॉडल भी पेश किए, लेकिन 10 hp की शांत इंजन तकनीक और प्रीमियम डिजाइन ने सभी को आकर्षित किया.
  •  
  • केवल 16 Rolls-Royce 10 hp मॉडल बनाए गए थे. इनमें से एक जिसकी चेसिस संख्या 20154 थी, 2007 में नीलामी में £3.5 मिलियन (करीब ₹35 करोड़) में बिकी. यही कार हेनरी रॉयस की खुद की थी. इसे आज एक कलेक्टर्स ड्रीम कार माना जाता है.
  • Rolls-Royce 10 hp सिर्फ एक कार नहीं थी, बल्कि यही गाड़ी Rolls-Royce ब्रांड की शुरुआत और उसकी पहचान की नींव बनी. यही कार आगे चलकर मशहूर मॉडल्स जैसे Silver Ghost, Phantom, और आज की सबसे एडवांस Rolls-Royce गाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी. आज भी कंपनी का दावा है कि वह हर नई कार में उसी सोच को ज़िंदा रखती है, जो 10 hp से शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: फ्लैटबेड पर नजर आई Mukesh Ambani की Rolls-Royce Wraith, जानिए सुपर लग्जरी कार की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *