फ्यूनरल (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels
चीन में बीते दिनों एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे. 30 वर्षीय एक महिला ने जीते जी खुद का अंतिम संस्कार कर लिया. चौंकाने वाली बात ये है कि इस विदाई समारोह में लोग आए भी और महिला को आशीर्वाद भी दे गए. आइए जानते हैं कि आखिर इस महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है, जहां जियांग यी नाम की एक महिला को तीन महीने पहले ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला. डॉक्टरों ने बताया कि वह सिर्फ दो साल की मेहमान है. यह सुनकर महिला काफी दुखी हुई, लेकिन हार नहीं मानी. इसके बाद अपनी लाइफ को सेलिब्रेट करने और दुनिया और दोस्तों को अलविदा कहने के लिए खुद के ‘फ्यूनरल’ का आयोजन किया.
एक बच्चे की इस मां ने अपने अंतिम संस्कार के लिए खुद की एक तस्वीर बनवाई, जिसे उसने अपने सबसे प्रिय स्मृति चिन्ह के रूप में फ्रेम करवाया. साथ ही एक पोस्टर बनवाया, जिस पर लिखा था- नमस्ते! अगर मैं बदकिस्मत हूं, तो अगले दो साल में देवदूत बन जाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. ये भी देखें: Viral: पिता के ताबूत के साथ कब्र में समा गया पूरा परिवार, अंतिम संस्कार में हुआ अजीब हादसा
जियांग के अंतिम संस्कार में कई लोगों ने हिस्सा लिया, और उन्हें आशीर्वाद और अपना समर्थन दिया. एक शख्स ने कहा, मुझे उम्मीद है आपके भविष्य का हर दिन सुनहरी धूप की तरह होगा. एक अन्य महिला ने जियांग को गले लगाकर सांत्वना देते हुए कहा, यह उतना भयानक नहीं, जितना लगता है. मैं खुद भी गंभीर रूप से बीमार पड़ चुकी हूं, पर मैंने इस पर काबू पा लिया. मुझे यकीन है आप भी ऐसा ही करेंगी.
महिला ने यह विदाई समारोह अपने घर पर आयोजित किया था, जिसमें शामिल हुए लोगों को एक इमोशनल स्लाइड शो दिखाया गया. इसमें जियांग के जीवन का वृत्तांत, उनका करियर और बचपन की अनमोल यादें शामिल थीं.
इस दौरान जियांग ने इच्छा जताई कि वह अपने बेटे को बड़ा होते हुए देखना चाहती हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा, मुझे मौत का डर नहीं है. जियांग की कहानी हमें यह सीख देती है कि हमें अपने जीवन के हर पल को खुलकर जीना चाहिए. भले ही हम कितने ही मुश्किल दौर से क्यों न गुजर रहे हों. हमें आशावादी रहना चाहिए, और कभी हार नहीं माननी चाहिए.
Leave a Reply
Cancel reply