इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड को हरा सकती है टीम इंडिया

Spread the love

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से लीडस् में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में कुल 5 टेस्ट खेलेगी. विराट, रोहित और अश्विन की रिटायरमेंट के बाद ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज है, जिसमें कई युवा प्लेयर्स हैं. इस सीरीज को लेकर दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का बड़ा बयान आया है.

क्लार्क ने कहा कि इंग्लैंड में ऐसी भारतीय टीम है, जिसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंता जाहिर की. हालांकि उन्होंने माना कि इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया के पास पर्याप्त प्रतिभा है.

क्लार्क ने कहा, “इंग्लैंड में ऐसी टीम है, जो अनुभवहीन है. रोहित, विराट का नहीं होना महत्वपूर्ण है. प्लेयर्स आते हैं, रिटायरमेंट लेते हैं, और खेल यूंही बढ़ता है. नया कप्तान जरुरी नहीं कि भारत के लिए बुरी बात हो. मेरे अनुसार मुख्य चिंता गेंदबाजी को लेकर है. बुमराह सभी 5 टेस्ट नहीं खेल सकते, फिर वह कौन-कौन से मैच खेलेंगे?”

शमी का न होना भी बड़ी बात

क्लार्क ने आगे कहा, “मोहम्मद शमी का न होना भी बड़ी बात है. ऑस्ट्रेलिया में उनका नहीं होना महत्वपूर्ण था, फिट जसप्रीत बुमराह के साथ उनका होना नतीजे को बदल सकता था. हालांकि टीम इंडिया में शानदार प्रतिभाए हैं. प्रतिभा के मामले में टीम इंडिया हमेशा मजबूत रहेगी, ये देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी कितनी जल्दी अपनी छाप छोड़ते हैं. इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेलना मुश्किल है और इसका ध्यान रखना होगा.”

यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन इंग्लैंड में पहली बार खेलेंगे. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन स्पिनर्स तीसरे चौथे दिन महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे. क्लार्क भी स्पिनर कुलदीप यादव को ‘एक्स फैक्टर’ मानते हैं.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने इस सीरीज को लेकर कहा था कि सभी मैचों के नतीजे निकलेंगे. हालांकि उनका मानना है कि इंग्लैंड टीम इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *