yuzvendra chahal rumored girlfriend rj mahvash reaction yuzvendra chahal wicket rajat patidar during pbks vs rcb match ipl 2025 watch video

Spread the love

RJ Mahvash Reaction Yuzvendra Chahal Rajat Patidar Wicket: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उसी के घर पर 7 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की 103 रनों की पारी ने काफी हद तक आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी थी. पंजाब किंग्स की हार लगभग तय हो चुकी थी, इसके बावजूद आरजे महविश (Yuzvendra Chahal Rumored Girlfriend) का जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह वीडियो RCB की पारी के 17वें ओवर का है, जब युजवेंद्र चहल बॉलिंग कर रहे थे. चहल पहली तीन गेंदों पर 11 रन लुटा चुके थे, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का विकेट लिया. जैसे ही मार्को जानसेन ने पाटीदार का कैच पकड़ा, वैसे ही आरजे महविश अपनी सीट से खड़ी होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. खैर RCB के लिए अच्छी बात यह रही कि कप्तान पाटीदार का विकेट गिरने से उसकी जीत की उम्मीदों पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

चहल-महविश एकसाथ दिखे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच से पहले युजवेंद्र चहल और आरजे महविश को एकसाथ देखा गया था. वो पंजाब किंग्स की टीम बस में एकसाथ सफर करते दिखे. इसके बाद कहा जाने लगा कि अब किसको और क्या सबूत चाहिए कि चहल और महविश डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है.

पंजाब-बेंगलुरु मैच के ही दौरान आरजे महविश को उस समय तालियां बजाते हुए भी देखा गया जब देवदत्त पडिक्कल ने चहल की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगा दिया था. खैर RCB की जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर पंजाब की टीम एक स्थान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर आ गई है.

यह भी पढ़ें:

कल वैभव आज आयुष म्हात्रे, CSK ने इस बच्चे को दिया डेब्यू का मौका; किस्मत से IPL 2025 में मिली थी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *