<p style="text-align: justify;">IPL 2025 के बीच एक खबर ने सनसनी मचा दी जब पता चला कि यशस्वी जायसवाल डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मुंबई टीम को छोड़कर गोवा से खेलना चाहते हैं. उन्होंने इसको लेकर एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) को ईमेल लिखकर एनओसी भी मांगा था. इसके बाद जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह नए अवसर के लिए गोवा टीम में शामिल होना चाहते हैं. अब एक नई रिपोर्ट आई है, जिसमें बड़ी खबर सामने आई है.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मिली हार के बाद कोच ने यशस्वी जायसवाल को निशाना बनाया था. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सभी को सूचित किया था कि इंटरनेशनल नहीं खेल रहे क्रिकेटर्स बिना कोई वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट को मिस नहीं कर सकते. इसके बाद जायसवाल मुंबई के लिए खेलें, लेकिन जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन ही बनाए. ये मैच मुंबई 5 विकेट से हार गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जायसवाल और रहाणे के बीच मनमुटाव है कारण?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी और रहाणे के बीच 2022 से ही मनमुटाव होना शुरू हो गया था जब वेस्ट जोन के कप्तान रहाणे ने साउथ जोन के रवि तेजा के साथ बहुत ज्यादा स्लेजिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में फेल होने के बाद जायसवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. खबर है कि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गुस्से में रहाणे के किटबैग पर लात मारी थी.</p>
Yashasvi vs Rahane: गुस्से में यशस्वी जायसवाल ने मारी थी अजिंक्य रहाणे की किट बैग पर लात? हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Reply
Cancel reply