yash dayal instagram chat with alleged girlfriend video call screenshot viral

Spread the love

यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती अब खुलकर सामने आ गई हैं. उन्होंने यश के साथ वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, और पुराने चैट भी वायरल हो रहे हैं. यश दयाल की कथित गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होने लिखा कि, “तुम्हारे जैसे लोगों को कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता क्योंकि तुम्हे भगवान का भी डर नहीं है.”

सोशल मीडिया पर युवती ने यश दयाल के साथ वीडियो कॉल के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी यश के साथ कुछ फोटो हैं. ये फोटो 2022 की हैं, और उसी समय पोस्ट की गई हैं जब यश गुजरात टाइटंस में थे.

युवती ने सोशल मीडिया पर कुछ नोट शेयर किए. उन्होंने लिखा, “मैंने सच में तुम्हे जाने देने की कोशिश की. लेकिन हर चीज भुलाई नहीं जा सकती. खासकर वो दर्द, जो तुमने मेरे दिल और भावनाओं को दिया.”

इस नोट में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैंने तुम्हें जाने देने की कोशिश की और सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ दिया. लेकिन जिस तरह से तुम मेरी जैसी लड़कियों को बरगला रहे हो, शायद यह सभी के लिए एक आँख खोलने वाला अनुभव होगा. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा परिवार तुम्हें वफ़ादारी और ईमानदारी के बारे में कुछ सिखाएगा. यह सफलता नहीं है. सच्ची सफलता रिश्तों में स्पष्टता, ईमानदारी और पवित्रता लाती है. लड़कियों के प्रति “इस्तेमाल करो और फेंक दो” वाली सोच नहीं. मैं बहुत कुछ कह सकती थी, लेकिन अब मैं और गहराई में जाना चाहती हूं. मैं कर्म में विश्वास करती हूं, इसलिए मैंने तुमसे अलग होने का फैसला किया. लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है, तुम जैसे लोगों को सिर्फ़ कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता, क्योंकि तुम्हें भगवान का डर भी नहीं है.”

यश दयाल का कमेंट भी वायरल

लड़की के इंस्टाग्राम पर 2022 का एक पोस्ट है, जिस पर यश दयाल ने कमेंट किया था. उन्होंने लिखा, Hi Love. ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे अभी तक यश दयाल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यश दयाल लीगल नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहे

इससे पहले लड़की ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया था. उनका आरोप है कि यश दयाल उसका भी जवाब नहीं दे रहे. यश IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, जो पंजाब को हराकर चैंपियन बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *