ICC WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अब करीब आ गया है. WTC का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. WTC Final 11 जून, 2025 से 15 जून 2025 के बीच होगा. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) हारने के साथ ही इस टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई थी. इससे पहले दो बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा.
जय शाह का बड़ा ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने हाल ही में WTC विनर और रनर-अप को मिलने वाली प्राइज मनी का खुलासा किया. जय शाह ने बताया कि WTC25 जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानी कि 30.78 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 2.1 मिलियन डॉलर यानी कि रनर-अप को 18.46 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
भारत को मिलेंगे करोड़ों रुपये
भारतीय टीम इस बार WTC फाइनल का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी भारत को आईसीसी की तरफ से करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं. केवल भारत को ही नहीं, बल्कि जो भी टीमें इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहीं, उन सभी को आईसीसी की तरफ से एक तय अमाउंट दी जाएगी. भारतीय टीम इस चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर रही, इसलिए भारत को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो कि फाइनल खेलने वाली टीमों के अलावा बाकी सभी देशों को मिलने वाली अमाउंट में सबसे ज्यादा है.
पाकिस्तान की भी लगी लॉटरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जहां भारत तीसरे नंबर पर रहा, वहीं पाकिस्तान सबसे आखिरी 9वें स्थान पर रहा. चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी 10.26 करोड़ रुपये देगी. इंग्लैंड को 5वें नंबर पर रहने के लिए 8.2 करोड़ रुपये और श्रीलंका को 6वें नंबर के लिए 7.18 करोड़ रुपये मिलेंगे. बांग्लादेश की टीम इस चैंपियनशिप में 7वें नंबर पर रही, इसलिए टीम को 6.15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम को 8वें नंबर पर रहने के लिए 5.13 करोड़ रुपये मिलेंगे.
- विजेता टीम – 30.78 करोड़ रुपये
- रनर-अप – 18.46 करोड़ रुपये
- भारत – 12.31 करोड़ रुपये
- न्यूजीलैंड – 10.26 करोड़ रुपये
- इंग्लैंड – 8.2 करोड़ रुपये
- श्रीलंका – 7.18 करोड़ रुपये
- बांग्लादेश – 6.15 करोड़ रुपये
- वेस्ट इंडीज – 5.13 करोड़ रुपये
- पाकिस्तान – 4.10 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें
दिल्ली में अपना आखिरी IPL मैच खेलेंगे एमएस धोनी? जानिए कब होगा मुकाबला; कैसे करें टिकट बुक
Leave a Reply
Cancel reply