WTC Final 2025 : हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह एक दिन लॉर्ड्स के मैदान पर जरूर खेल सके और अगर यह मौका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का हो तो सोने पर सुहागा होगा. किसी भी खिलड़ी के लिए इस मौके को गंवाना दिल तोड़ने वाला हो सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की फाइनल प्लेइंग इलेवन से एक ऐसा नाम बाहर रह गया है, जिसने भारत के खिलाफ 2024 में खेली गई आखिरी सीरीज़ में विराट कोहली से बहस कर ली थी. यही नहीं इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. यह खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास.
सैम कोंस्टास वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न की पिच पर दिलेरी दिखाई थी और विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ तीखी बहस में उलझ गए थे. इसके बाद सिडनी टेस्ट में उन्होंने बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप जैसे भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी. हालांकि सैम कोंस्टास का सिर्फ दो टेस्ट मैचों के अनुभव को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट ने लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया है. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
हेजलवुड की वापसी के चलते बोलैंड हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल से ठीक पहले अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन मैदान में उतरेंगे, जबकि नंबर 3 पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे, जो पिछले16 महीने से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था.
वहीं गेंदबाज़ी की बात करे तो टीम में सबसे बड़ा बदलाव स्कॉट बोलैंड को लेकर हुआ है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 21 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे बोलैंड को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं. हेजलवुपड काल्फ की चोट के चलते 2023 में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेल पाए थे. हेज़लवुड ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 12 मैचों में 22 विकेट लेकर न केवल अपनी फिटनेस बल्कि अपनी फॉर्म भी साबित कर दी है. उन्होंने खुद कहा कि पिछली बार वह चोट के चलते फाइनल नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वह पूरी तरह तैयार हैं और अपने करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (WTC Final 2025):
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ,ट्रैविस हेड,ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन,जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम,रयान रिकेलटन,वियान मुल्डर,ट्रिस्टन स्टब्स,डेविड बेडिंघम,काइल वेरिन,मार्को जानसन,केशव महाराज,कैगिसो रबाडा,लुंगी एनगिडी
Leave a Reply
Cancel reply