WTC Final 2025 : फाइनल जीतने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम नहीं बन पाई नंबर 1, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत बरकरार

Spread the love

<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>WTC Final 2025 :</strong> साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है. साउथ अफ्रीका टीम ने ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप जीतकर 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. लॉर्ड्स में खेला गया यह ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है, लेकिन इस यादगार जीत के बावजूद<span class="Apple-converted-space">&nbsp;</span>अफ्रीकी टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी हासिल नहीं हो सकी है.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>जीत के बाद भी अफ्रीकी टीम नंबर 2 पर</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">हाल ही में आईसीसी ने टीम की टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के मुताबिक, साउथ अफ्रीका को फाइनल जीतने के बाद एक स्थान का फायदा जरूर मिला है, लेकिन टीम अब भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है. फाइनल में जीत हासिल करने के बाद टीम के पास अब 114 रेटिंग अंक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम जो फाइनल में हार गई थी, वह 123 अंकों के साथ पहले पायदान पर कायम है. इस तरह डब्ल्यूटीसी फाइनल हार कर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में बरकरार है.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड और भारत की टेस्ट रैंकिंग में स्थिति</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है, जिसके पास 113 रेटिंग अंक हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर भारतीय टीम है, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार चुका है. भारतीय टीम को अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका जल्द मिलेगा, क्योंकि 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर न सिर्फ टेस्ट अंक बटोरकर आईसीसी रैंकिंग में ऊपर आना चाहेगी बल्कि भविष्य की टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मजबूत नींव भी रखना चाहेगी.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>बाकी टीमों की टेस्ट रैंकिंग</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जबकि श्रीलंका की टीम छठे और पाकिस्तान की टीम सातवें स्थान पर बनी हुई हैं. वेस्टइंडीज आठवें नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम नौवें पायदान पर है. आयरलैंड 10वें नंबर पर है, जिसने अब तक केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. अफगानिस्तान 11वें स्थान पर है और सबसे नीचे 12वें स्थान पर जिम्बाब्वे की टीम है.</p>
<p class="p4" style="text-align: justify;">हालांकि साउथ अफ्रीका ने चैंपियन बनकर क्रिकेट जगत में जोरदार संदेश दे दिया है<span class="s1">, </span>लेकिन नंबर<span class="s1"> 1 </span>बनने की राह अभी भी बाकी है<span class="s1">. </span>आगे होने वाले टेस्ट मैचों के बाद आने वाले महीनों में टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है<span class="s1">.</span></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *