पेटुनिया नाम के कुत्ते ने यह खिताब जीता हैImage Credit source: X/@Dexerto
कैलिफोर्निया के सांता रोजा में 8 अगस्त को ‘दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता 2025’ (World’s Ugliest Dog in 2025) चुनने के लिए प्रतियोगिता हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने पालतू कुत्तों के साथ हिस्सा लिया. इंग्लिश फ्रेंच बुलडॉग मिक्स ब्रीड के दो साल के एक कुत्ते ने यह खिताब अपने नाम किया. बाल रहित इस बुलडॉग का नाम है पेटुनिया (Petunia), जो अपनी मालकिन शैनन निमन (Shannon Nyman) के साथ ओरेगन में रहता है.
पेटुनिया की जीत ने जजों को भी चौंका दिया. एक जज ने तो यह तक कह दिया कि पेटुनिया में ‘योडा (हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स’ फ्रैंचाइज में एक काल्पनिक कैरेक्टर है), हिप्पो और चमगादड़ का मिश्रण है! बता दें कि पेटुनिया के अजीब लुक और ढेर सारी झुर्रियों ने ही उसे यह खिताब दिलाया है.
पेटुनिया ने जीता लाखों का इनाम
पेटुनिया अब न सिर्फ दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता बन चुका है, बल्कि इस प्रतियोगिता ने उसे 5,000 डॉलर (4 लाख, 38 हजार रुपये से ज्यादा) का नकद इनाम भी दिलवाया. यही नहीं, उसे MUG रूट बीयर के लिमिटेड-एडिशन के बॉक्स पर भी जगह मिली है.
जानकारी के अनुसार, पेटुनिया को लास वेगास के एक ब्रीडर से रेस्क्यू किया गया था. उसकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन सिर पर सिर्फ एक ही बाल बचा है. पेटुनिया की मालकिन शैनन ने बताया कि उसकी इसी खासियत ने उसे यह खिताब दिलाया है.
यहां देखें कुत्ते की अनोखे प्रतियोगिता की तस्वीरें
WORLDS UGLIEST DOG CROWNED – AND SHES ADORABLE
Petunia, a 2-year-old hairless English-French bulldog mix, just won the 2025 Worlds Ugliest Dog contest – $5K cash, her face on Mug Root Beer cans, and a TODAY show cameo.
Rescued from a backyard breeder in Vegas, Petunia now pic.twitter.com/Epj1mnFE88
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 11, 2025
एक नजर में प्रतियोगिता
बता दें कि ‘सबसे बदसूरत कुत्ते’ की प्रतियोगिता 1970 के दशक से कैलिफोर्निया के सोनोमा-मरीन मेले (Sonoma-Marin Fair) में आयोजित होती आ रही है. इसकी शुरुआत ओल्ड एडोब एसोसिएशन के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए हुई थी. यह सिर्फ एक अनोखा कॉम्पिटिशन नहीं, बल्कि उन कुत्तों के लिए एक शानदार मौका है, जिन्हें आम तौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply