WTC 2025 Winner Prize Money: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो दिन है. दो दिन के भीतर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के विजेता का फैसला हो जाएगा. इस बार खिताब जीतने वाली टीम को पिछले साल से दोगुना ज्यादा पैसा मिलने वाला है. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. ऑस्ट्रेलिया को तब 13.69 करोड़ रुपये मिले थे.
WTC का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों
आईसीसी ने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्राइज मनी में बड़ा इजाफा किया है. पिछली बार खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को 13.69 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं उप-विजेता टीम को 6.84 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि इस बार का खिताब जीतने वाली टीम को 30.79 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं उपविजेता टीम पर भी पैसों की बारिश होने वाली है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार उप-विजेता टीम को लगभग तीन गुना ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं. इस साल उप विजेता टीम को 17.69 करोड़ रुपये मिलेंगे.
मिचेल स्टार्क ने बल्ले से किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया की हुई वापसी
मिचेल स्टार्क अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने बल्ले से कमाल कर दिया. वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ 73 रनों परी ही सात विकेट गिर गया था. इसके बाद स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ 61 रनों की साझेदारी की. फिर उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 57 रन जोड़े. जिससे उनकी टीम ने 207 रन बना डाले. स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाए. वहीं कैरी ने 43 और हेजलवुड ने 17 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- क्यों वायरल हो रहा है शुभमन गिल का बल्ला? सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से क्या है कनेक्शन
Leave a Reply
Cancel reply