Winning a Test series is bigger than the IPL trophy know 5 big things from Shubman Gill press conference

Spread the love

Shubman Gill Press Conference in Hindi: शुक्रवार से युवा टीम इंडिया बैजबॉल के लिए मशहूर इंग्लैंड से भिड़ेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की युवा टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सितारों के संन्यास के बाद टीम इंडिया का यह पहली टेस्ट सीरीज है. भारतीय टीम लीड्स में शुक्रवार, 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल से बड़ा- शुभमन गिल

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है. 

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज में जीत को. आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते. अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन. आईपीएल हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है. मेरे ख्याल से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत बड़ी है. 

‘हम कहीं भी जीत सकते हैं’

इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने का भले ही गिल को अनुभव नहीं है, लेकिन वह चुनौती से विचलित भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, “कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं हैं. इससे काफी फर्क पड़ेगा.”

गिल ने आगे कहा, “पिछले पांच से दस साल में हमारे सीनियर्स से हमें जो ब्लूप्रिंट मिला है, वह यही है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं. हम उसी आत्मविश्वास के साथ खेलने की कोशिश करेंगे.”

मैं चार नंबर पर खेलूंगा- शुभमन गिल

उन्होंने कहा कि उनका और मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि कोहली के संन्यास के बाद उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये. उन्होंने कहा, “विराट भाई के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैंने और गौतम गंभीर भाई ने इस पर बात की और हम दोनों ही इस पर एकमत थे कि मुझे चौथे नंबर पर उतरना चाहिये.”

बताया अपनी कप्तानी का फॉर्मूला

गिल ने यह भी कहा कि वह टीम में सुरक्षा का माहौल बनाना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी चक्र में काफी कामयाब होंगे. खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद की जरूरत है कि आप उनसे क्या चाहते हैं. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिये.”

रोहित और विराट से आईपीएल में ली थी सलाह

गिल ने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये विराट और रोहित से सलाह ली थी. उन्होंने कहा, “मैं आईपीएल के दौरान दोनों से मिला और उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया. खासकर यहां इंग्लैंड में. इंग्लैंड के खिलाफ हमने भारत में (2023-24) जो सीरीज खेली, वह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक थी. उसमें भी हमारे सीनियर खिलाड़ी हर मैच में उपलब्ध नहीं थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *