will rohit sharma and virat kohli play upcoming test series against england gautam gambhir big statement ind vs eng test 2025 india at 2047 summit

Spread the love

Gautam Gambhir on India Squad For England Series 2025: भारत में इन दिनों IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड (India Squad For England Test Series 2025) कैसे दिखेगा? रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट टीम में जगह पर सवाल उठते रहे हैं. अब एबीपी न्यूज से बात करते हुए गंभीर ने बताया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे?

गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली को टीम में लेना उनके बस में नहीं है क्योंकि टीम का चयन सिलेक्शन कमिटी करती है. गंभीर ने बताया कि एक कोच के तौर पर उनका काम सिर्फ स्क्वाड में से बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार करने का होता है.

गंभीर ने कहा, “ये जो मान्यता बनाई हुई है कोच ही टीम तैयार करता है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए. ना मुझसे पहले वाले कोच टीम का चयन करते थे और ना मैं ऐसा करता हूं. इस सवाल का जवाब मेरी तुलना में चयनकर्ता बेहतर तरीके से दे पाते.”

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *