will jasprit bumrah play all five test matches against england know what head coach gautam gambhir said in press conference shubman gill

Spread the love

Gautam Gambhir Shubman Gill Press Conference: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. उससे पहले गुरुवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी बात की. सीरीज से पहले उन अटकलों ने खूब जोर पकड़ा है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इस सवाल पर गौतम गंभीर का जवाब आपको हैरान कर देगा.

पहले शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में सवाल पूछा गया. कप्तान गिल ने कहा, “हमारे पास सीरीज के लिए करीब 10 गेंदबाज हैं. जब भी जसप्रीत बुमराह टीम के लिए खेलते हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई कर सकते हैं.”

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया कि वो इंग्लैंड के खिलाफ कितने टेस्ट खेलेंगे. इस पर गौतम गंभीर ने कहा, “हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि जसप्रीत बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैचों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा.”

जसप्रीत बुमराह तभी से चर्चा में रहे हैं, जब उनका नाम टेस्ट कप्तानी के लिए आगे आया था. वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वो टेस्ट कप्तानी की दौड़ से भी बाहर हो गए थे. इसी वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कहा जा रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 या फिर 4 टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं.

बुमराह की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी इसलिए भी अहम होगी क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बुमराह का महत्व बहुत बढ़ जाता है. बुमराह अब तक 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं. वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाजों में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें:

बाप रे बाप! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाए 650 करोड़ रुपये, RCB ने प्राइज मनी से ज्यादा टिकट बेचकर की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *