wi vs aus 1st test 2025 marnus labuschagne steve smith out sam konstas josh inglis in squad

Spread the love

WI vs AUS Test: फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से करेगी. इसके लिए टीम ने स्क्वाड का ऐलान पहले कर दिया था लेकिन अब पहले टेस्ट से टॉप आर्डर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बाहर हो गए हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगी चोट के बाद स्टीव स्मिथ भी बाहर हो गए हैं. चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि सैम कॉनस्टास और जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है.

जॉर्ज बेली ने क्रिकइन्फो को बताया कि, “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मार्नस लाबुशेन टीम के एक मुख्य सदस्य हो सकते थे, लेकिन उनके अनुसार लाबुशेन का प्रदर्शन उस स्तर पर नहीं है जिसके लिए वो जानें जाते हैं और अन्य को उनसे उम्मीद है. उनके खेल पर काम करना जारी रखेंगे, हमे लगता है कि उन्हें सुधार की जरुरत है. हम उनकी क्षमता को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इसे पॉजिटिव तरीके से लेंगे.”

लाबुशेन का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे. उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2023 में आया था. टीम में शामिल किए गए कॉनस्टास ने भारत के खिलाफ 2024-25 घरेलू टेस्ट सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. इस दौरान उनकी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से तीखी बहस हुई थी. बुमराह ने बहस के बाद उसी ओवर में उन्हें आउट भी कर दिया था.

स्टीव स्मिथ चोटिल

स्मिथ को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप फाइनल में तेम्बा बावुमा का कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी. उनके दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. बेली ने बताया कि उन्हें अभी आराम की जरुरत है और करीब एक हफ्ते का और समय लगेगा. उन्होंने जोश इंग्लिस को शामिल किया है.

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 25 से 30 जून के बीच होगा. दूसरा टेस्ट 3 जुलाई और तीसरा टेस्ट 13 जुलाई से शुरू होगा.

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमन, नैथन ल्योन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. मार्नस लाबुशेन (पहले टेस्ट से बाहर), स्टीव स्मिथ (पहले टेस्ट से बाहर).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *