why south africa cricket team is called chokers how they got this disgraceful tag know real reason wtc final sa vs aus

Spread the love

Why South Africa Called Chokers: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम लंबे अरसे से दुनिया की सबसे खतरनाक क्रिकेट टीमों में से एक बनी हुई है. इस टीम ने विश्व क्रिकेट को जैक कैलिस, जोंटी रोड्स और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. मगर दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर ‘चोकर्स’ कहा जाता है. आखिर इस टीम पर ‘चोकर्स’ का दाग कैसे लगा, यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

दक्षिण अफ्रीका को ‘चोकर्स’ क्यों कहा जाता है?

दक्षिण अफ्रीका विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों में से एक रही है, लेकिन अक्सर हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट्स या फिर दबाव भरे मैचों में आकर इस टीम का दम निकल जाता है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक केवल एक ICC ट्रॉफी जीती है. अफ्रीका ने 1998 में हुई ICC नॉकआउट ट्रॉफी/चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी दक्षिण अफ्रीका बड़े खिताबों से वंचित रही है.

वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में दक्षिण अफ्रीका कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है, लेकिन अधिकांश मौकों पर उसे हार मिली है. अभी पिछले साल की ही बात है जब 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा था. अफ्रीका को आखिरी 5 ओवरों में सिर्फ 30 रन बनाने थे और टीम के 6 विकेट बचे हुए थे. इसके बावजूद दबाव में दक्षिण अफ्रीकी टीम ढह गई और 7 रन से मैच हार गई थी.

चार बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार

दक्षिण अफ्रीकी टीम की किस्मत बहुत खराब रही है. वह अब तक 1992, 1999, 2015 और 2023 ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आकर हार चुकी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे न्यूजीलैंड ने 50 रनों से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें:

Watch: लास्ट गेंद पर चाहिए थे 5 रन, RCB के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर जिताई हारी हुई बाजी; देखें वीडियो

क्या दक्षिण अफ्रीका ने कभी नहीं जीती कोई ट्रॉफी? जानें ICC टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *