India Squad For England Test: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र (WTC 2025-27) में पहली चुनौती होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर चुकी है, लेकिन उसमें एक घातक गेंदबाज को एंट्री नहीं मिली है. इंग्लैंड की कंडीशंस में यह बॉलर बहुत घातक सिद्ध हो सकता था.
थर-थर कांपते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज
यहां बात हो रही है मोहम्मद शमी की, जो दोनों तरफ स्विंग करने में माहिर हैं. शमी बहुत चतुराई से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों का विकेट लेने के लिए सेट-अप करना भी अच्छे से जानते हैं. शमी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं. वहीं इंग्लैंड की कंडीशंस में अब तक उन्होंने 14 मैचों में 42 विकेट लिए हैं. विदेशी दौरों पर इंग्लैंड ही वह देश है जिसमें मोहम्मद शमी ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिली जगह
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को ना चुने जाने पर बयान दिया था. अगरकर ने कहा था कि शमी अभी उस स्तर का वर्कलोड लेने में सक्षम नहीं हुए हैं, जिस स्तर पर उन्हें होना चाहिए था. अगरकर ने कहा कि चयनकर्ताओं को शमी के पूरी तरह फिट रहने की उम्मीद थी, लेकिन उनका फिट ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. चीफ सेलेक्टर ने कहा कि शमी अभी टेस्ट फॉर्मेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं.
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें:
आज हो जाएगा टेबल टॉपर का फैसला? MI की राह में सबसे बड़ा ‘कांटा’ ये टीम; समझें पूरा समीकरण
Leave a Reply
Cancel reply