why england cricketer Brydon Carse want to cut his foot toe know reason

Spread the love

England pacer Brydon Carse: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने अपनी हाल की चोट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दर्दनाक समस्या से उबरने के लिए पैर का अंगूठा कटवाने पर विचार किया था. इस समस्या के कारण वह महीनों तक खेल से दूर रहे.

केवल पांच टेस्ट मैच में 27 विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के सबसे उभरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक कार्स को 20 जून से लीड्स में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है.

इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज के बाएं पैर के अंगूठे पर गेंदबाजी करते हुए गहरा संक्रमित कट लग गया था.

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान यह समस्या सामने आई थी जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा और तीन महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ा.

‘बीबीसी’ ने कार्स के हवाले से कहा, ‘‘एक समय मैं यह सोचकर बिस्तर पर जा रहा था कि मुझे लगता है कि मैं वास्तव में ऐसा कर सकता हूं – मुझे लगता है कि मैं अपने पैर के अंगूठे से छुटकारा पा सकता हूं लेकिन फिर मेडिकल कर्मियों ने कहा कि आपको संतुलन के लिए इसकी जरूरत है इसलिए इस विचार को तुरंत खारिज कर दिया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब ड्रेसिंग रूम में अपने पैर के अंगूठे का जिक्र नहीं करने की कोशिश करता हूं क्योंकि लोग इससे ऊब चुके हैं. ड्रेसिंग रूम में यह एक तरह का मजाक बन गया है, मेरा अंगूठा.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *