who will replace rohit sharma as team india new test captain shubman gill reportedly set to become new captain reports

Spread the love

Shubman Gill New India Test Captain: रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इसके बाद सबकी जुबान पर यही सवाल है कि भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान (India New Test Captain) कौन होगा? टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगली परीक्षा इंग्लैंड दौरा है, जो 20 जून से शुरू होने वाला है. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चयन समिति 25 वर्षीय शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने पर विचार कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की BCCI के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद ही हो पाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम का वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025-27 का चरण शुरू हो रहा है. ऐसे में एक युवा खिलाड़ी को नया कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं.

इस सूत्र ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया, “आदर्श रूप से आप एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेंगे जो सीरीज के सभी मैच खेल सके. शुभमन अभी IPL में कप्तानी कर रहे हैं और साबित कर चुके हैं कि वो अपने कंधों पर कप्तानी का दबाव झेल सकते हैं. उनके अंडर गुजरात टाइटंस बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, गिल ने कप्तान और एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा किया है. वो टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.”

गिल के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अभी तक उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 के औसत से 1,893 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 शतक और 7 फिफ्टी निकल चुकी हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, गिल के लिए अच्छी साबित नहीं हुई थी जिसमें वो पांच पारियों में सिर्फ 93 रन बना पाए थे.

यह भी पढ़ें:

18-20 करोड़ कुछ नहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह पर क्या कहा; बातों-बातों में पंत-अय्यर पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *