who is the girl sitting beside anushka sharma rcb matches in ipl 2025 know her full name and details

Spread the love

Who is Girl With Anushka Sharma IPL 2025: IPL 2025 में जब-जब अनुष्का शर्मा RCB का मैच देखने पहुंची हैं, तब अधिकांश मौकों पर एक महिला को उनके साथ बैठे देखा गया है. इस महिला का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया गया कि वो ऋषभ पंत को ‘स्टूपिड’ कह रही थीं. आखिर ये महिला है कौन और क्या करती है? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

यह महिला तब ज्यादा चर्चा में आई जब 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच में ऋषभ पंत ने शतक लगाने के बाद एक्रोबैटिक अंदाज में सेलिब्रेशन किया था. इसके बाद दावा किया गया कि इस महिला ने पंत को ‘स्टूपिड’ कहा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस महिला का नाम मालविका नायक है.

कौन हैं ये महिला?

अनुष्का शर्मा की बगल में बैठी महिला का नाम मालविका नायक है, जो बिजनेस जगत में काफी सक्रिय हैं और सालों का अनुभव रखती हैं. वो आईटी सेक्टर में एक विख्यात कंपनी इंटेलनेट के साथ काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने इनोज टेक्नोलॉजी के साथ भी काम किया. उनके पास बिजनेस डेवलपमेंट, सेल्स, पार्टनरशिप और मार्केटिंग इंडस्ट्री में भी अच्छा खासा अनुभव रखती हैं.

मालविका नायक ने बहुत बड़े-बड़े क्लाइंट्स के साथ काम किया और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में भी अनुभव प्राप्त किया है. बता दें कि उन्होंने पढ़ाई में MBA की डिग्री प्राप्त की है. उन्हें लीगल एग्रीमेंट के अलावा व्यापार संबंधी कानून की भी अच्छी समझ है.

RCB का प्लेऑफ तक का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL 2025 प्लेऑफ तक का सफर बेहद शानदार रहा. लीग स्टेज में RCB ने 14 मैचों में 9 जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान सुनिश्चित किया था, इसी के बलबूते उसने क्वालीफायर-1 में जगह बनाई थी. प्लेऑफ तक के सफर में विराट कोहली RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए, जिन्होंने पहले क्वालीफायर मैच से पूर्व 13 पारियों में 602 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें:

क्वालीफायर-1 में RCB के तुरुप के इक्के ने ढाया कहर, पंजाब को किया तहस-नहस, फाइनल के लिए 102 का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *