Who is Kuldeep Yadav fiancee Vanshika when their love story is going on Indian cricketer

Spread the love

Kuldeep Yadav And His Wife Love Story: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ में एक प्राइवेट समारोह में सगाई कर ली. कुलदीप की सगाई में उनके और उनकी होने वाली पत्नी के परिवार सदस्य मौजूद थे. साथ ही रिंकू सिंह समेत और भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी कुलदीप की सगाई में पहुंचे थे. कुलदीप की पत्नी का नाम वंशिका है. दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं.

कुलदीप-वंशिका की लव स्टोरी

कुलदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में ही सगाई कर ली. कुलदीप और वंशिका की लव-स्टोरी की शुरुआत कब से हुई, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों अब जल्द शादी के बंधन में बंधन जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वंशिका भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी-LIC) के लिए काम करती हैं. वो लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले थे.,लेकिन कुलदीप को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना था, इसलिए शादी की डेट आगे बढ़ा दी गई. ये कपल इस साल के अंत तक शादी कर सकता है.

इंग्लैंड दौरे पर जलवा बिखेरेंगे कुलदीप

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड दौरे के लिए कुलदीप का भी सेलेक्शन हुआ है. कुलदीप शुक्रवार को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गए हैं. कुलदीप पर इंग्लैंड दौरे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. कुलदीप टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. भारतीय टीम का दौरा लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा. टीम इंडिया पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेलेगी. वहीं आखिरी मुकाबला 30 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-  सुनील गावस्कर ने IPL को लेकर BCCI पर उठाए सवाल, कहा- ‘रणजी ट्रॉफी खेलने वाले…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *