Which party MP of Rinku Singh fiancee Priya Saroj know three big things about her political career

Spread the love

Rinku Singh Fiancee Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आज रविवार, 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई कर ली है. रिंकू सिंह की मंगेतर का नाम प्रिया सरोज हैं, जो कि उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद हैं. आइए जानते हैं रिंकू सिंह की मंगेतर के पॉलिटिकल करियर के बारे में.

रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का राजनीतिक करियर

प्रिया सरोज, उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (SP) से ताल्लुक रखती हैं और अपने करियर का पहला ही चुनाव जीत चुकी हैं. आइए उनके राजनीतिक करियर पर नजर डालते हैं.

  • लोकसभा चुनाव 2024 में प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतरीं और इन्होंने 35,850 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बीपी सरोज को हराया. प्रिया सरोज भारत की संसद में पहुंचने वाली पहली महिला उम्मीदवार हैं.
  • प्रिया सरोज के पिता तूफानी सिंह 1999 और 2004 में सैदपुर लोकसभा (रिजर्व) से सांसद रह चुके हैं. प्रिया के पिता 2009 में चुनावी मैदान में उतरे और समाजवादी पार्टी के टिकट से जीते, लेकिन 2019 में वे इसी से चुनाव हार गए. वहीं उनकी बेटी प्रिया सरोज ने इसी सीट से चुनाव जीतकर अपनी पहचान बनाई.
  • रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा सांसद में से एक हैं. प्रिया ने केवल 25 साल की उम्र में चुनाव लड़ा और अपने पहले ही इलेक्शन में जीत भी हासिल की.

रिंकू सिंह के साथ शादी

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के बाद अब इन रिश्ता ऑफिशियली कंफर्म हो चुका है. ये कपल इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में शादी रचाने जा रहा है. रिंकू सिंह की सगाई भी लखनऊ के पांच सितारा होटल में हुई है. इस सगाई में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सगाई में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह ने पहनाई अंगूठी तो भावुक हुई प्रिया सरोज, नहीं रोक पाई आंसू; देखें सगाई की Inside Pics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *