Priya Saroj Rinku Singh Engagement: लखनऊ में हुई ग्रैंड सेरेमनी में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहना कर खूब ठुमके भी लगाए. इस समारोह में 300 से अधिक मेहमान शामिल हुए, जिनमें राजनीति और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां भी शामिल रहीं. अंगूठी पहनाने के बाद दोनों ने एकसाथ हाथ ऊपर उठाकर जश्न मनाया. सगाई के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि भारतीय टीम का यह धाकड़ बल्लेबाज आखिर शादी कब करेगा?
रिंकू सिंह की शादी की तारीख
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का शादी रमारोह 8 जून को लखनऊ के सेंट्रम 5-स्टार होटल में हुआ. वहीं उनकी शादी इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में शाही अंदाज में करवाई जाएगी. खबरों की मानें तो उनके शादी समारोह में मेहमानों की लिस्ट सगाई से भी बड़ी होने वाली है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बड़े सितारों से लेकर, क्रिकेटर और राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियां शादी समारोह में शिरकत कर सकती हैं.
बताया जा रहा है कि रिंकू शादी से 2 दिन पहले यानी 16 नवंबर को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे. परिवार के सदस्य और करीबी रिशतेदारों के होटल में ठहरने की खबर है, यहीं पर हल्दी और मेहंदी की रस्म करवाई जाएगी. प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मछ्लीशहर सीट से बीपी सरोज को 38,000 से भी ज्यादा वोटों से हराया था.
रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2023 के बाद कोई ODI मैच नहीं खेला है. मगर वो भारतीय टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं. वो अब तक 33 मैचों के टी20 करियर में 42 के औसत से 546 रन बना चुके हैं. रिंकू को अब तक टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 जीतने के बाद RCB ने तोड़ा एक और ‘महारिकॉर्ड, मुंबई-CSK को पछाड़ बन गई ऐसी पहली टीम
नगाड़ा-नगाड़ा बजा…, खूब नाचीं प्रिया सरोज, खड़े-खड़े देखते रहे रिंकू सिंह; वीडियो वायरल
Leave a Reply
Cancel reply