What will happen if world test championship final between australia and south africa ends in a draw know icc rule sa vs aus wtc

Spread the love

SA Vs Aus WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन ये मैच अगर ड्रॉ हो जाता है तो क्या होगा? किसे मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब? यहां जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम.

फाइनल हुआ ड्रॉ तो किसे मिलेगी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होता है तो, नियम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर होगी. अगर ऐसा होता है तो, ये पहली बार होगा, जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर होती हुई दिखेगी.

हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में 101 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 101 मैचों में से 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 26 मैच जीते हैं. जबकि 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

भारत में कहां और कितने बजे से देख सकेंगे WTC फाइनल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्राइमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

यह भी पढ़ें-  

Chinnaswamy Stampede: भगदड़ केस में RCB को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, हादसे में 11 लोगों की हुई थी मौत; जानें लेटेस्ट अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *