What Virat Kohli said after winning first IPL title Royal Challengers Bangalore beat Punjab Kings

Spread the love

Virat Kohli Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आरसीबी की टीम पहला अपना पहला आईपीएल टाइटल जीत गई है. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने की खुशी में भावुक नजर आए. विराट कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि ‘मैंने इस टीम को अपना सब कुछ दिया है. इसमें मेरी यंग एज से लेकर मेरा पूरा अनुभव भी इसमें शामिल है’. विराट ने कहा कि ‘मेरा दिल और आत्मा सब बेंगलुरु के लिए है’.

विराट कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि ‘ये जीत जितनी फैंस के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है’. विराट ने आगे कहा कि’आईपीएल को 18 साल हो गए हैं. मैंने इस टूर्नामेंट को अपनी जवानी से लेकर अपना प्राइम टाइम तक सब कुछ दिया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन भी आएगा’.

यह खबर अपडेट हो रही है…

पहले जैमिसन फिर अर्शदीप ने उधेड़ डाला, बुरी तरह चरमराई RCB की बैटिंग; चैंपियन बनने के लिए पंजाब को 191 का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *