what royal challengers bengaluru and virat kohli said bengaluru stampede chinnaswamy stadium rcb victory parade

Spread the love

RCB Stampede Today: मंगलवार को RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर IPL 2025 का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था, वहीं जब बुधवार को टीम बेंगलुरु पहुंची तो वहां खिलाड़ियों के लिए विक्ट्री परेड की तैयारियां की गई थीं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी, लेकिन शाम के समय भगदड़ मच गई. इसके बावजूद RCB टीम के खिलाड़ी चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

विराट कोहली और RCB टीम ने क्या कहा?

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहड़ भगदड़ मची, जिसमें कई लोगों की जान जाने की खबर है. ऐसे में जब आरसीबी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची तो विराट कोहली समेत RCB खिलाड़ियों ने कुछ नहीं कहा था. ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं कि जब मैदान के बाहर इतनी बड़ी घटना हो गई थी, फिर भी RCB टीम के कार्यक्रम को क्यों नहीं रोका गया और टीम के खिलाड़ियों ने कोई बयान क्यों नहीं दिया. इस पर IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने प्रकाश डालते हुए बताया कि स्टेडियम के अंदर मौजूद कर्मचारियों को भगदड़ की जानकारी नहीं थी.

IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने बताया, “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैदान के भीतर मौजूद कर्मचारियों को भगदड़ की जानकारी नहीं थी. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि समारोह को भीतर ही पूरा किया जाएगा. यह बहुत दुखद है.”

आपको बताते चलें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विधान सौधा पहुंचे थे. जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. वहीं BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस घटना को दुखद बताया और कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों को बेहतर तैयारियां करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें:

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर भावुक हुए हरभजन सिंह, जानें क्या कहा

IPL 2025: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे इंटरनेशनल क्रिकेट ये दिग्गज खिलाड़ी, ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन से हुए बदनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *