What is sports hernia disease Suryakumar Yadav surgery of sports hernia disease know details

Spread the love

Suryakumar Yadav Hernia Treatment: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त जर्मनी में हैं, जहां उनकी स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia) की सर्जरी हुई है. सूर्यकुमार यादव सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं. इस बारे में जानकारी खुद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है. इसके साथ ही हॉस्पिटल से ऑपरेशन के बाद की फोटो भी साझा की है.

सूर्यकुमार यादव ने दिया लाइफ अपडेट

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम के जरिए लाइफ अपडेट दिया है. भारतीय क्रिकेटर ने लिखा कि ‘पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. मुझे ये बताते हुए अच्छा लग रहा है कि सर्जरी सफल रही और मैं रिकवरी कर रहा हूं’. सूर्यकुमार यादव ने आगे लिखा कि ‘अब मैं वापस क्रिकेट की तरफ लौटने का इंतजार नहीं कर पा रहा’.

क्या है स्पोर्ट्स हर्निया?

स्पोर्ट्स हर्निया पेट के निचले हिस्से या कमर के क्षेत्र में किसी भी मांसपेशी या कंडरा में खिंचाव या उसका फट जाना है. ये एक दर्दनाक बीमारी है. यह अक्सर ऐसे खेल खेलने के दौरान होती है जिसमें काफी ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत होती है और क्रिकेट इसी तरह का एक खेल है, जिसमें खिलाड़ियों को अक्सर ही दौड़ते रहना पड़ता है. वहीं शॉट खेलते वक्त या कैच लेते हुए भी अलग-अलग तरह से मांसपेशियों में खिंचाव होता है.

सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी पिछले साल 2024 में भी हुई थी. अब 2025 में भी खिलाड़ी को फिर एक बार सर्जरी करानी पड़ी है. सूर्यकुमार यादव अक्सर ही फील्ड पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. वे भारत के बेहतर बल्लेबाज के साथ ही सर्वश्रेष्ठ फील्डर में भी गिने जाते हैं. स्पोर्ट्स हर्निया से पहले साल 2023 में सूर्यकुमार यादव के टखने का भी ऑपरेशन हो चुका है.

यह भी पढ़ें

‘इतनी जल्दी किस बात की…’ माइकल वॉन और पॉल फारब्रेस ने जोफ्रा आर्चर की वापसी पर क्यों दिया इतना बड़ा बयान ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *