west indies star bowler shamar joseph accused rape 11 women including 18 year old girl even offered bribe victims

Spread the love

Shamar Joseph Rape Allegations: वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज शमार जोसेफ फिलहाल शानदार फॉर्म में शामिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके, लेकिन इस गजब की फॉर्म के बीच उनपर मुसीबत आन पड़ी है. उनपर 11 महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि एक कम उम्र की लड़की समेत 11 लड़कियों के साथ रेप किया. जोसेफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वालों में एक लड़की की उम्र सिर्फ 18 वर्ष है.

गुयाना के एक विख्यात मीडिया चैनल के मुताबिक 18 वर्षीय लड़की ने बताया कि शमार जोसेफ ने उसके साथ 3 मार्च 2023 को न्यू एम्स्टरडैम में गलत व्यवहार किया था. बताया गया कि जोसेफ ने उस लड़की को सामाजिक मेलजोल का बहाना देकर अपने साथ आने के लिए मनाया था. मगर क्रिकेटर ने कमरे में पीड़िता के साथ रेप किया. पीड़िता के परिवार ने शमार जोसेफ पर यह भी आरोप लगाए कि इस मामले को दबाए जाने की कोशिश की जा रही है.

जैसे ही एक मामला सामने आया, कुछ समय बाद ही अन्य महिलाओं ने भी स्क्रीनशॉट, वॉइस नोट, मेडिकल रिपोर्ट और मैसेज को सबूत के तौर पर सामने रखा है. पीडिताओं में से एक ने यह भी दावा किया कि जोसेफ ने पैसों के दम पर मुंह बंद रखने का ऑफर दिया था. हालांकि अभी तक जोसेफ के खिलाफ मामले में आरोप साबित नहीं हुआ है. शिकायतकर्ताओं में से एक के वकील ने बताया कि शमार जोसेफ के खिलाफ पहली शिकायत 2023 में दर्ज करवाई गई थी.

वकील ने दावा किया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पीडिताओं से कई बार एक ही तरह के सवाल किए जा चुके हैं, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ रहा है. यहां तक कि गुयाना में कानूनी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

लीगल नहीं था सूर्यकुमार यादव का कैच? तो क्या भारत हार जाता 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल; जानें ICC का नया नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *