west indies cricketer accused of rape and sexual assault in guyana by 11 women report

Spread the love

WI Cricketer Accused of Sexual Assault: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट (AUS vs WI Test) मैच खेल रही है. इस बीच आई एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है. वेस्टइंडीज एक क्रिकेटर पर 11 महिलाओं से रेप के आरोप लगे हैं. इस पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया भी आई है. हालांकि अभी उस क्रिकेटर का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह वर्तमान टीम का हिस्सा है, यानी उसने अभी रिटायरमेंट नहीं ली है.

स्पोर्ट्स मैक्स चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुयाना के लोकल प्लेयर, जो वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं, पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज से सवाल पूछे. पूछा गया कि क्या बोर्ड को इन आरोपों की जानकारी है. अगर जानकारी है तो बोर्ड की तरफ से क्या एक्शन लिया गया. और आप कितने आश्वस्त हैं कि प्लेयर को बचाने के लिए बोर्ड का नाम इसमें नहीं आएगा?

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष किशोर शैलो (CWI President Kishore Shallow) हैं. उनके हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया कि, ” अभी बोर्ड को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.”

सबसे पहले ये खबर गुयाना के लोकल अखबार Kaieteur Sports पर छपी थी. इसमें ताजा रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने कम से कम 11 महिलाओं के बयान सुने हैं, जिन्होंने क्रिकेटर पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसमें एक नाबालिक भी शामिल है. अख़बार ने इसकी हैडलाइन Monster in Maroon रखी.

वेस्टइंडीज दौरे पर है ऑस्ट्रेलिया टीम

अभी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है. पहला टेस्ट बारबाडोस में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम 190 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, उसने पहली पारी के आधार पर 10 रनों की बढ़त बनाई थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *